सुबोध सिंह APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)
शंभूगंज के हाट में दुकानदारों के लिए नहीं है शेड, बरसात के दिनों मे होती परेशानी
बांका जिले के शंभूगंज बाजार स्थित लगने वाला हाट परिसर में शेड नहीं रहने के कारण दुकानदारों को काफी परेशानियां हो रही है। जबकि डाक लेने वाले लोग दुकानदारों से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को हाट का कर वसूली कर रहे हैं।
लेकिन व्यवस्था की बात करें तो यहां ना तो दुकान लगाने के लिए शेड है और ना ही कोई व्यवस्था है। स्थिति यह है की हाट परिसर में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को खुले आसमान के नीचे दुकान लगाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में प्रत्येक गुरुवार और रविवार को हाट लगता है।
जिसमें सब्जी ,अनाज आदि घरेलू सामग्री की बिक्री करने को लेकर दुर दुर से सैकड़ो से ज्यादा की संख्या में दुकानदार दुकानों को सजाते हैं। लेकिन हाट परिसर में एक भी शेड नहीं रहने के कारण दुकानदारों को दुकान लगाने में काफी परेशानियां होती है।
दुकानदार खुले आसमान के नीचे धूप और बारिश में अपना दुकान सजाते हैं। जहां बारिश होने पर व्यवस्था के अनुरूप पॉलीथिन और तंबुक तानकर अपने दुकान के सामग्री को बारिस से बचाते हैं। बता दे की पिछले वर्ष ही अज्ञात लोगों के द्वारा हाट परिसर के शेड को जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त कर दिया था।
जिसका मालवा आज भी हाट परिसर में फैला हुआ है। इस दौरान हाट परिसर में फैला हुआ मलबा को ना तो प्रशासन के द्वारा और ना ही हाट डाक लेने वाला लोगो के द्वारा हटाया गया है। स्थिति यह है कि शेड नहीं रहने और हाट परिसर में तोड़े गए शेड का मालवा बिखरे रहने के कारण दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भी काफी परेशानियां हो रही है। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से शंभूगंज हाट परिसर में शेड बनवाने की मांग की है, ताकि दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को हो रही परेशानियां दूर हो सके।