सुबोध सिंह APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)
मधुमक्खी के हमले से आधा दर्जन छात्र जख्मी ,अस्पताल में हुआ इलाज
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के पहड़ी मोहनपुर गांव के पास स्कूल जा रहे छात्रों के झुंड पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया। जिससे आधा दर्जन छात्रों को मधुमक्खी ने काट कर जख्मी कर दिया।
घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने जख्मी सभी छात्र को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक के द्वारा जख्मी छात्र-छात्राओं का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के पहड़ी खौजरी तेलगामा गांव के
मानसी कुमारी ,गुणगुण कुमारी दोनो पिता विकास सिंह ,मनीषा कुमारी पिता विश्वजीत सिंह अनंत कुमार पिता मौलेश्वर सिंह एवं पहड़ी मोहनपुर गांव के निधि कुमारी सहित कई छात्र व छात्रा नित्य दिन की भांति पढ़ाई करने राजकीय बेसिक बुनियादी विधालय गुलनी कुशाहा जा रही थे। इसी दौरान पहड़ी मोहनपुर प्रेम बाबा स्थान के पास मधुमक्खी के झुंड ने स्कूल जा रहे छात्र छात्रो पर हमला कर दिया। जिसके बाद सभी छात्र व छात्रा चिखते चिल्हाते बैग व साईकिल छोड़कर भाग निकले।
इसी बीच भ्रमण को निकले पहड़ी गांव के सेवा निवृत्त प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह जब प्रेम बाबा स्थान के पास पहुंचे तो देखा की आधा दर्जन स्कूली बैग कई साईकिल फेका हुआ है। जिसे देखकर वो दंग रह गए। इसी बीच मधुमक्खी ने उनके उपर भी हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया वहीं दूसरी ओर मधुमक्खी के हमले से जख्मी।
जिसके बाद सभी छात्रा को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का समुचित इलाज करने के बाद घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया है।