नंदन कुमार APP न्यूज ,चांदन बांका (बिहार)
हाई वोल्टेज विद्युत तार के चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के कटोरिया चांदन मुख्य मार्ग स्थित तुर्की मोड के समीप एक मजदूर की दर्दनाक मौत विद्युत तार के चपेट में आने हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रिंस कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रक ड्राइवर था। रविवार की सुबह कैंपस में खड़ी ट्रक को सफाई करने ट्रक के ऊपर चढ़ कर साफ-सफाई कर रहा था।
इसी बीच खड़ी ट्रक के उपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मृतक का पहचान जमुई जिला के चंद्र मंडी थाना अंतर्गत छीरपत्थर टोला बामदह निवासी तेजलाल सिंह के पुत्र बजरंगी सिंह के रूप में गई है।
घटना कि जानकारी पर चांदन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजन रो रो कर बुरा हाल है।