Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

किस गांव में हो रहा महारूद्र यज्ञ, जिसको लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

समरेस सिंह APP न्यूज, शंभूगंज ,बांका (बिहार)

रहिपुरा गांव में महारूद्र ‌यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा। 

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के रहिपुरा गांव के समीप बदुवा नदी के मैदान पर 15 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 महा रूद्रयज्ञ गुरूवार से प्रारंभ हो गया। जहां यज्ञ प्रारंभ होने के पूर्व गुरुवार की सुबह में भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गई। जहां कलश शोभायात्रा में चटमाडीह ठाकुरबारी परिसर स्थित अजगैबीनाथ धाम से लाए गए गंगाजल को विधिवत कलश में भरकर 251 कुमारी कन्या और महिलाओं ने सिर पर कलश लिए ढोल बजा के साथ भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकली। 

जहां कलश शोभा यात्रा में ‌आगे आगे बज रहे डीजे में भक्ति गाना पर थिरकते युवाओ की टोली और पीछे पीछे कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो आदि गगनभेदी नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। जहां कलश शोभा यात्रा बंशीपुर , चटमाडीह, रायपुरा, चटमा बाजार, गढ़ी कुर्मा आदि गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां की भव्य रूप से निकाले गए कलश शोभा यात्रा को देखने के लिए जगह जगह लोगो की भीड़ लगी रही। कई जगहों पर कलश शोभा यात्रा का लोगो ने पानी व फुल वर्षा कर स्वागत किया। 

इस दौरान कलश शोभा यात्रा के यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर पंडित विजय मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित कराया गया। आचार्य लाल मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरूवार को हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के साथ ही 11 दिनो तक चलने वाला यज्ञ प्रारंभ हो गया है। श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ में हर दिन वृंदावन से आए तथा वाचन के द्वारा भगवान का कथा का रिस्पांस कराया जाएगा। जबकि रात्रि में रासलीला का आयोजन किया जाएगा। महारुद्र यज्ञ में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई है। 

ऐसा लग रहा है मानो ज़मीन पर स्वर्ग उतर आया हो। सुबह शाम हवन कुंड में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हो रहे हवन से माहौल भक्ति में बन गया है। आचार्य लालमोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सफलता को लेकर समस्त ग्रामीण सक्रिय होकर लगे हुए हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |