सुबोध सिंह APP न्यूज ,क्राईम रिपोर्टर बांका बिहार
बांका जिले के दो शिक्षक को किया गया संम्मानित
द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) और मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के तत्वावधान में सोमवार को किशनगंज में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मानित समारोह में भागलपुर एवं पूर्णिया प्रमंडल उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र, पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें बांका जिला के दो शिक्षकों शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रा विधालय शोभनाथपुर के शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह एवं कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के यू एम एस कठौन के शिक्षिका निर्मला कुमारी को सम्मानित किया गया।
टीबीटी के संस्थापक डॉ कुमार गौरव ने इस अवसर पर बताया कि इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बिहार के सुदूरवर्ती सरकारी विद्यालयों में कार्यरत उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है,जो सीमित संसाधनों में भी शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने में लगे हैं।