कुणाल शेखर APP न्यूज ,क्राईम रिपोर्टर भागलपुर
बकरी को डाॅग बाइट्स का इंजेक्शन दिलाने महिला पहुंचीं मानव अस्पताल
भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। नारायणपुर गांव की एक वृद्ध महिला अचानक एक बकरी को लेकर सीएचसी नारायणपुर इलाज कराने पहुंच गयी। जिसे देख चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी हैरान हो गये। नारायणपुर के स्व अलाउद्दीन की पत्नी मदीना खातुन ने बताया कि उसके बकरी को कुत्ते ने काट लिया है।
जिसे इंजेक्शन दिलवाने मानव अस्पताल पहुंच गयी। वह उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से बकरी का इलाज करने का आग्रह कर रही थी। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा यह बताने पर कि पशु का इलाज वेटनरी अस्पताल में होता है। यहां इसका इलाज नहीं होता है। ऐसा सुनकर वह मायूस हो गयी।
वह मासूमियत से फिर पशु अस्पताल का पता पूछ ली। पशु चिकित्सक डॉक्टर रुस्तम कुमार रोशन ने बताया कि हमारे यहां एंटी डॉग रेबीज की दवाई फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसकी जानकारी राज्य मुख्यालय को दे दी गई है।