Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

ब्रेकिंग न्यूज : भागलपुर में कब से होगी होमगार्ड की बहाली ,रोजाना कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल ,देखिए रिपोर्ट

कुणाल शेखर APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर भागलपुर
 होमगार्ड बहाली प्रक्रिया 17 मई से भागलपुर में होगी शुरू, रोज़ाना 1400 अभ्यर्थी होंगे शामिल

भागलपुर में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया 17 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी। इस प्रक्रिया में कुल 29,761 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। जिनमें 23,593 पुरुष, 6,164 महिलाएं और 4 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। इसको लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीएम धनंजय कुमार, होमगार्ड समादेष्टा, ट्रैफिक डीएसपी, सीटी डीएसपी सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 1,400 अभ्यर्थी इस बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके लिए अधिकारियों के बीच कार्य का स्पष्ट रूप से विभाजन कर दिया गया है। 

ताकि प्रक्रिया में किसी तरह की अड़चन न आए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर चयन केंद्र और परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

इसके अलावा भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, पेयजल और शौचालय जैसी जरूरी सेवाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया जिले के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ संपन्न किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने की अपील की।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |