कुणाल शेखर APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर भागलपुर
श्रावणी मेला में 57 दिन शेष अपर रोड़ में सड़क व नाला का निर्माण नहीं होने पर हो रही परेशानी
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैवानाथ धाम में विश्व प्रसिध्द श्रावणी मेला में महज 57 दिन शेष रहने पर अबतक सुल्तानगंज शहर के अपर रोड़ में रोड व नाला का निर्माण नहीं होने पर कांवरियों को काफी परेशानी होगी।
आपको बाताते चलें कि इपको कंपनी के द्वारा रोड व नाला का निर्माण सही समय से नहीं करने पर बार-बार रोड एंव नाला की मरम्मती कर रहे हैं।
ऐसे में आये दिन सड़क जाम, सड़क दुर्घटना एवं आम जनताओ को काफी परेशानी हो रही है। अगर श्रावणी मेला तक सड़क एवं नाला का निर्माण नहीं होने पर सड़क दुर्घटना में कांवरियों की मौत हो सकती है।
वहीं इपको कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर रोड व नाला का निर्माण कर लिया जाएगा।
वहीं इस ओर बीडीओ एसडीओ,एवं जिला पदाधिकारी ध्यान नहीं जाने पर इपको कंपनी का घोर लापरवाही देखी जा रही है।