नंदन कुमार झा,APP न्यूज भागलपुर (बिहार):
डीपीएम को स्कूल परिसर में सिगरेट पीना पड़ा महंगा
भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय नयाचक मे जांच के लिए पहुंचे डीपीएम और एक सेवामुक्त बीआरपी को शिक्षक और ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया। विद्यालय के शिक्षकों ने आरोप लगाया है की डीपीएम बिना रोस्टर के एक व्यक्ति के साथ औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे और विद्यालय परिसर मे सिगरेट पीने लगा।
पुलिस ने डीपीएम को बंधक से कराया मुक्त
जिससे ग्रामीणों ने देख लिया और उसे घेर कर हंगामा करने लगा। वही मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंच कर काफ़ी मशक्त के बाद डीपीएम को रिहा कराया। मामले पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश ने बताया की बिना रोस्टर के डीपीएम अमित कुमार और एक व्यक्ति अनाधकृत व्यक्ति कहलगांव के सेवनिवृत बीआरपी गौरव उर्फ़ गुंजन के साथ विद्यालय का जांच के लिए पहुंचे थे।
डीपीएम पर रिस्वत मांगने का लगाया आरोप,
वहीं जांच के उपरांत प्रधानाध्यापक से दस हजार रूपये की मांग किया। वही डीपीएम अमित कुमार ने बताया की रूटीन को लेकर जांच के लिए पहुंचे थे, जांच करने के उपरांत दो शिक्षक को अनुपस्थित पाए गए, ज़ब इस बाबत पूछताछ की गई तो दोनों शिक्षक के लिव पर रहने की बात बताई गई। लेकिन रजिस्टर मे आवेदन सलंग्न नही था,इसपर शिक्षकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।