डबलू कुमार APP न्यूज भागलपुर (बिहार);
नया साल का लुत्फ उठाने वाले प्रेमीजोड़ो पर पुलिस का पहरा
अजगैवीनाथ मंदिर, गंगाघाट पर दो प्रेमीजोड़ो को रंगरेलियां करते पकड़ा
नया साल के पहले पुराने साल को यादगार बनाने के लिये सुलतानगंज के पर्यटक स्थलों पर प्रेमीजोड़ो पहुंचने का सिलसिला जारी है। पर्यटक स्थल अजगैवीनाथ मंदिर, गंगा घाट,मुरली पहाड़,नामामि गंगे घाट पर आनेवाले प्रेमीजोड़ो पर पुलिस का पैनी निगाह है। शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि मंदिर के पीछे गंगा किनारे पर चार पांच प्रेमीजोड़ो रंगरेलियां मना रहे है।
प्रेमी जोड़ो को पकड़कर पुलिस कर रही है पूछताछइसके बाद पुलिस गश्ती दल ने धावा बोलकर कर कई प्रेमीजोड़ो को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस को देख कई प्रेमी जोड़ो मौके फरार हो गया। दो युवक,दो युवती को पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ किया। प्रेमीजोड़े ने पूछताछ मे बताया कि दोस्त के साथ स्कूल से घूमने सुलतानगंज आया था। अजगैवीनाथ मंदिर और गंगाघाट पर घूम रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये युवक एक बरियारपुर और दूसरा शाहकुंड का रहने वाला है। जबकि दोनो युवती अलग अलग जिला के रहनेवाली है।