ऋषभ गुप्ता APP न्यूज बाराहाट (बांका);
![]() |
ट्रक से बरामद की गई शराब की खेप |
उत्पाद विभाग के द्वारा एक ट्रक विदेशी शराब एवं कफ सिरप के साथ किया जब्त
बांका उत्पाद विभाग के द्वारा नव वर्ष के पूर्व ही बांका जिले से सेट झारखंड के तीनों बॉर्डर पर उत्पाद विभाग की पैनी नजर था।इसी क्रम में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिला कि गोड्डा पंजवारा मुख्य मार्ग पर गिट्टी लदी ट्रक में शराब लेकर आ रहे हैं ।सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर निरीक्षक मध्य निषेध प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठित कर पंजवारा चेक पोस्ट पर शनिवार रात्रि के 1:00 बजे गोड्डा से आ रहे हैं शराब से लदी ट्रक को पंजवारा चेक पोस्ट पर दर दबोचा।
216 पेटी विदेशी शराब की खेप हुआ बरामद
जब्त ट्रक से 216 पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार चालक मुजफ्फरपुर जिला निवासी मोतीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण दास के पुत्र रामबाबू दास एवं बिंद्रा राय के पुत्र संजय राय गिरफ्तार कर लिया । वहीं भलजोरी चेक पोस्ट से मधुसूदन यादव के नेतृत्व में भलजौर चेक पोस्ट से ट्रक से भरे प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।वहीं गिरफ्तार युवक रोहतास जिला निवासी हरबंश सिंह के पुत्र देवमुनि सिंह को गिरफ्तार कर मध निषेध उत्पाद नियम के तहत जेल भेज दिया गया।