माखन सिंह APP न्यूज बौंसी (बांका);
![]() |
प्रसिद्ध गायिका स्वाती मिश्रा |
बिहार ही नहीं कई राज्यों में अब अपनी पहचान बन चुका मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला महान आध्यात्मिक धर्म और स द्भाव का मेला मंदार मिला और महोत्सव इस बार कुछ अलग और खास होने वाला है। इस महोत्सव में जहां स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है वही देश के लोकप्रिय और जाने माने सूफी भजन फिल्म और लोक संगीत के क्षेत्र में अपनी आवाज का जलवा बिखेर चुके चार नामचीन कलाकार महोत्सव में अपने आवास का जादू बिखेरेंगे।
क्षेत्रीय लोगों की मांग पर आ रहे धमाल मचाने कलाकार
क्षेत्रीय लोगों की मांग पर मूलवासी मंदार गोकुल गांव के निवासी सुप्रसिद्ध तबला वादक ललन महाराज के सुपुत्र गजल गायक कुमार सत्यम अपने घर अपने शहर में पहली बार मंदार महोत्सव के मंच पर शानदार गायकी का नमूना पेश करने जा रहे हैं। इसके अलावा बिहार की बेटी सारण निवासी राम आएंगे तो अंगना बाहरूंगी की गाकर प्रधानमंत्री से लेकर दुनिया को मंत्र मुग्ध कर देने वाली उभरती हुई लोक गायिका भजन गायिका स्वाती मिश्रा को भी इस महोत्सव में पहली बार मौका दिया जा रहा है। बृजवासी का मथुरा के निवासी हेमंत बृजवासी जिन्होंने रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू भी खेल कर कई पुरस्कार जीते हैं और फिल्मों में भी उन्हें गाने का मौका मिला है।
हिंदी फिल्म के मशहूर गायक विनोद राठौर दिखाएंगे जलवा
वह अपनी आवाज का जादू प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा तीन दिवसीय मैदान महोत्सव में सिने जगत के लोकप्रिय और प्रतिष्ठित हिंदी फिल्म मशहूर गायक विनोद राठौर फिर से इस महोत्सव के मंच पर अपनी आवाज में लोगों को झूमने को मजबूर करने आ रहे हैं। मंदार महोत्सव में विनोद राठौर पहले भी एक प्रस्तुति दे चुके हैं या उनके लिए दूसरा मौका है। संभावित इन कलाकारों की सूची का नाम सामने आते ही लोगों में हर्ष का माहौल है खास का युवा वर्ग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब यह प्रतिष्ठित कलाकार द्वारा इस मंच से अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।