Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

APP न्यूज बांका : डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का फाइनल में कौन बना विजेता, देखिए रिपोर्ट

प्रिंस APP न्यूज वरीय संवाददाता बांका ( बिहार); 

मुख्य अतिथि रहे बांका डीएम अंशुल कुमार
सनातन देवघर ने महादेवपुर टीम को हराकर डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच जीता

बांका में कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स के सौजन्य से चल रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन 4 का फाइनल मैच मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर बनाम महादेवपुर एकादश  जिला क्रिकेट टीम के बीच आरएमके स्कूल मैदान बांका पर खेला गया। जिसमें देवघर टीम ने फाइनल मैच जीत लिया।  जिला खेल संघ बांका और बांका डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संचालन में यह आयोजन चल रहा है। मैच के पहले आयोजन समिति के सदस्यों ने जिला खेल संघ के दिवंगत उपाध्यक्ष समाजसेवी प्रो. विश्वजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बांका डीएम ने फाइनल मैच का किया शुभारंभ, महादेवपुर टीम को 50 रन से देवघर की टीम ने किया पराजित

 फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डीएम अंशुल कुमार एवं वशिष्ठ अतिथि  जिला खेल पदाधिकारी बब्बन कुमार,जिला उद्योग महाप्रबंधक शम्भू कुमार पटेल एवं मनोज यादव, गोपाल सिंह,अधिवक्ता प्राची कुमारी, संजय कुमार सिंह, डॉ लता रंजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डीएम ने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। विजेता टीम को डीएम के द्वारा 41 हजार नगद पुरस्कार की राशि दी गई।जबकि उप विजेता टीम को  25 हजार की राशि दी गई। मां मनसा सनातन फाउंडेशन, देवघर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते टीम ने 20 ओवर खेलकर आठ विकेट खोकर 173 रन  का स्कोर बनाया। 

खेल मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों की लगी रही भीड़

वहीं जसीडीह के बल्लेबाज मुकेश कुमार ने सर्वाधिक सात चौके और छह छक्के के मदद से 73रन बनाएं, जबकि प्रवेश सेख ने दो चौका और दो चक्का के मदद से 25  न बनाया। महादेवपुर टीम के गेंदबाज ऋषभ राकेश दो विकेट और हार्दिक पांडे 2 विकेट, अमन आनंद दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोदवपुर की टीम 17.2 ओवर में 122 रन बनाकर  ऑलाउट हो गयी और इस प्रकार ने 50 रनों से मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर ने मैच जीत लिया। महादेवपुर के बल्लेबाज नंदकिशोर ने सर्वाधिक 75 रन बनाए तो मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर के गेंदबाज रिक्की ने चार ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिया। मैच में मेन आफ द मैच का पुरस्कार मुकेश शर्मा को उनके बेहतरीन 75 रन की बल्लेबाजी के लिये दिया गया। मैन ऑफ़ द सीरीज ऋषिकांत कुमार को 188 रन 6 बिकेट लेने पर दिया गया। 

क्रिकेट के इस रोमांचक फाइनल खेल का दर्शकों ने जमकर उठाया लुफ्त

डीकेसीसी-4 बांका जिला के महान स्वतंत्रता सेनानी परशुरामी सेना के संस्थापक बसमत्ता, कटोरिया के स्वर्गीय परशुराम सिंह और बांका जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रथम सचिव स्वर्गीय शंकर मुखर्जी की स्मृति में आयोजित किया गया था। मैच में अंपायर की भूमिका में प्रभास कश्यप और चन्दन कुमार थे, जबकि स्कोरर मदन कुमार, डिजिटल स्कोरर आयुष और उद्घोषक सुधांशु एवं संचालन सुबोध झा ने किया।  मौके पर शिवनारायण झा, सुबोध झा, अंबर मुखर्जी, रंजीत यादव, टिंकू कुमार, शेखर सुमन, संजय कुमार मिश्रा, रंजीत यादव, राजीव कुमार, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, कन्हैया चौहान, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार,चंदन चौधरी, अंजनी मिश्रा, संजय मिश्रा व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |