कुंदन कुमार APP न्यूज अमरपुर (बांका);
दो पक्षो के बीच मारपीट के बाद जख्मी सभी अस्पताल में भर्ती
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के डटवाटी गांव में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में आठ वर्षीय बच्ची समेत पांच लोग जख्मी हो गए।जख्मी एक पक्ष के अंजू देवी,उनकी आठ वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी तथा उनका पिता अशर्फी यादव तथा दुसरे पक्ष के बजरंगी यादव एवं उनकी पत्नी श्रेष्ठा देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।
जख्मी में एक की हालत गंम्भीर देख किया भागलपुर रेफर
अशर्फी यादव की गंभीर स्थिती को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया।मामले को लेकर अस्पताल में ईलाजरत जख्मी महिला अंजू देवी ने बताया कि उनका ससुर बजरंगी यादव जबरदस्ती उनके पति मिथुन यादव को पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहता है।शनिवार को उनका ससुर तथा देवर जबरदस्ती उन्हे तथा उनके पति को घर से निकाल दिया।जख्मी महिला ने बताया कि घर से निकालने के बाद वह अपने पति व बच्चो के साथ अपने मायके शाहकुंड थानाक्षेत्र के सराहा गांव अपने पिता अशर्फी यादव के घर चली गई।रविवार को उनके पिता उन्हे तथा उनके पति को लेकर डटवाटी गांव उनके ससुराल आपसी समझौता कराने आया था।उनके पिता को देखते ही उनके ससुर बजरंगी यादव,देवर अमरेश यादव,प्रवेश यादव,समरेश यादव समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग उनके पिता को गाली गलौज देने लगे जिसका विरोध करने पर उनके ससुराल वाले लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें तथा उनके पिता को पीटकर जख्मी कर दिया।
पैत्रिक संम्पत्ति बंटवारा करने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट
जबकि दुसरे पक्ष के जख्मी श्रेष्ठा देवी ने बताया कि उनके चार पुत्र अविवाहित हैं जिस कारण उनके पति बच्चो के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा नहीं कर रहे हैं। रविवार की सुबह उनका पुत्र मिथुन यादव अपने ससुराल पक्ष के अन्य लोगो के साथ मिलकर घर पर आ गये तथा जबरन पैतृक संपत्ति का बंटवारा करने का दबाब बनाने लगे जिसका विरोध करने पर उनके समधी अशर्फी यादव अपने अन्य परिजनो के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें तथा उनके पति को पीटकर जख्मी कर दिया।मामले को लेकर दोनो पक्षो ने थाने मे लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच किया जा रहा है।