कुंदन कुमार APP न्यूज ,अमरपुर (बांका):
जिले के अमरपुर शाहकुंड पथ पर चतुर्वेदी आश्रम के समीप गुरुवार को पिक अप वैन के धक्के से स्कूटी सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के बाथ गांव के मनीष पोद्दार एवं अनीष पोद्दार की अपनी केक बनाने की फैक्ट्री है। गुरुवार की सुबह दोनों भाई केक की डिलीवरी देने अमरपुर बाजार आए थे। बाजार से दोनों अपने घर वापस लौट रहे थे, चतुर्वेदी आश्रम के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही पिक अप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया तथा वहां से भाग निकला।
दोनो जख्मी को बेहतर इलाज के लिए किया रेफर
दोनों भाई घायल अवस्था में सड़क पर गिरे रहे। पवई गांव के संजय यादव एवं गोपालपुर के रविन्द्र यादव ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना रेफरल अस्पताल को दी लेकिन वहां से एंबुलेंस नहीं भेजा गया तब दोनों ने घायलों को ई रिक्शा से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।