माखन सिंह APP न्यूज बौंसी (बांका );
बांका के बौसी थाना क्षेत्र में अभिषेक उर्फ़ मिट्ठू के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के दिशा में पुलिस ने जल्द ही सफलता प्राप्त कर ली है। इस कांड के नामजद आरोपी आशीष कुमार पिता विजय सिंह गौतम कुमार पिता विजय सिंह आदित्य कुमार उर्फ अजीत कुमार उर्फ प्रिंस कुमार पिता राजकुमार साह तीनो ग्राम सिराय थाना बौसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे कांड को लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में इन्होंने पूरे गैंग के बारे में पुलिस को जानकारी दी है ।
गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
जिसमें स्थानीय कई व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। पूछताछ और जांच के बाद घटना में शामिल सभी हिरासत में लिए गए युवकों को जेल भेजा जा रहा है। अन्य के गिरफ़्तारी के लिए गठित टीम द्वारा छापेमारी ताबड़तोड़ रूप से जारी है। झारखंड के साहिबगंज स्थित मिर्जा चौकी से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और जबकि एक अजीत प्रिंस को बौंसी सिराय से गिरफ्तार किया गया। गैंग में शामिल अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।नए कानून के धारा और नियम के अनुसार कड़ी सजा की बात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
फरार चल रहे अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
अन्य नामजद आरोपी फरार चल रहे है। बताया जा रह है कि एक दूसरे का मारपीट का वीडिओ वाइरल करने से आक्रोषित युवाओ के गैंग ने अभिषेक के हत्या का मन बनाया था वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी टीम की कार्रवाई चल रही है तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है बहुत ही जल्द सारे अवयुक्त को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जा रहा हैं वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर सुपहा गांव के पुल के नीचे पिस्टल पन्नी में रखा हुआ बरामद किया गया प्रशासन तेजी से इस पर कड़ी कार्रवाई में जुटे हुए हैं