पीयूष कुमार, APP न्यूज रजौन (बांका):
जिले के रजौन प्रखंड के 12 पंचायत में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया यहां कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ। रजौन प्रखंड के 18 पंचायत के 12 पैक्स के लिए चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अंतिमा कुमारी , थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार एवं नवादा थाना अध्यक्ष पंकज किशोर सभी बूथों पर पैनी नजर बनाए हुए थे।
बुथो पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 12 पंचायत के 33 बूथों पर कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ।सुस्कनुमा हवा के बीच मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। प्रखंड के 12पंचायतों के मतदान केंद्र पर कुल 19045 मतदाताओं में से 11426 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पैक्स मतदान में रजौन पंचायत में 1221, कठचातर लीलातरी 880, भवानीपुर कठौन 1325, राजावर 805, परघड़ी लकड़ा 887, खैरा 1447, नवादा खरौनी 717, पदमपुर हरचंडी 590, धाय हरना महागामा 807, संझा श्यामपुर 858 ,मझगाय 891 एवं सिंहनान 998 मतदाताओं ने मत डाले।