रिपोर्ट- पीयुष कुमार,रजौन (बांका) :
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल का सोमवार को रजौन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया । राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री जायसवाल भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के रास्ते श्याम बाजार जा रहे थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने राजस्व मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया।
धौनी रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेन की ठहराव कराने की मांग की
वही भागलपुर-मंदारहिल-दुमका रेलखंड पर अवस्थित धौनी रेलवे स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की को लेकर कार्यकर्ताओं ने मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही साथ स्थानीय भाजपा नेताओं एवं बाजार वासियों ने भूमि सर्वे के साथ-साथ भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर बनने जा रहे राष्ट्रीय उच्च पथ 133 ई. के सम्बंध में भी ध्यान आकृष्ट कराया ।
दो दर्जन से भी ज्यादा भाजपा नेता व कार्ययकर्ता रहे मौजुद
वही मंत्री श्री जायसवाल ने उनकी मांगों पर पहल करने की बात कही है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंजन चौधरी, बासुकीनाथ सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, श्रीकांत रजक, राजकिशोर तांती, अवधेश यादव, बबलेश केशरी, बामदेव हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार सिंह, राजनाथ सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।