जिले के अपर समाहर्ता मनोज कुमार बुधवार को शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां बीडीओ नीतीश कुमार के साथ कई छठ घाट का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार जिले के अपर समाहर्ता मनोज कुमार बुधवार को शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीडीओ नीतीश कुमार के साथ मिर्जापुर, गंगटी नदी, कामतपुर ,बदुआ नदी ,रायपुरा आदि दर्जनों से ज्यादा छठ घाटों का जायजा लेते हुए और बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
कई घाटो पर होगी गोताखोर टीम की तैनाती
इस दौरान मिर्जापुर बाजार स्थित तालाब में खतरनाक छठ घाटों पर वेरीकेटिंग करने का निर्देश दिया। ताकि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कोई भी अप्रिय घटना ना हो। साथ ही मिर्जापुर बाजार स्थित छठ घाटो पर गोताखोर की टीम को भी तैनात करने का निर्देश दिया। शंभूगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि मिर्जापुर, रायपुरा, गंगटी नदी आदि आधा दर्जन जगहों पर गोताखोर की टीम रहेगी साथ ही चिकित्सीय टीम के साथ-साथ एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि छठ व्रति को घाटों पर कोई परेशानी ना हो इसको लेकर के चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था कराई जा रही है। इसको लेकर के पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है।
व्रतियो को परेशानी नही हो रखी जा रही ख्याल
अपर समरहर्ता मनोज कुमार ने छठ घाटों पर व्रतियो को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन को पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया है। शंभूगंज थाना अध्यक्ष प्रशिक्षण डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताई की शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में 38 छठ घाटों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। ताकि छठ पूजा के दौरान घाटों पर विधि व्यवस्था बना रहे।