पैक्स चुनाव की राजनीति
सुबोध सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार):
राजनीति और चुनावी समर में कोई किसी का सगा नहीं होता है। पद और सत्ता का स्वाद ही ऐसा है कि सियासी अदावत होने लगे तो खून के रिश्ते ही एक दूसरे को चुनौती देने लगते हैं। यह सब इस बार के पैक्स चुनाव में देखने को मिल रहा है। पद का सुख भोगने के लिए शंभूगंज प्रखंड के दो पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर पति - पत्नी नामांकन कराकर आमने सामने है, जबकि एक पंचायत में पिता - पुत्र एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हैं।
दो पंचायत में पति पत्नी व एक पंचायत में बाप बेटा के चुनाव मैदान में आने से दिलचस्प हुआ पैक्स चुनाव
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत गुलनी कुशाहा, रामचुआ, पकरिया, परमानंदपुर ,चुटिया बेलारी , मिर्जापुर , कसबा, मालडीह, कुर्मा ,और वैदपुर पंचायत में पैक्स का चुनाव हो रहा है। जहां इन सभी पंचायत में 29 नवंबर 2024 को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स अध्यक्ष पद और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। जहां नामांकन का दौर भी सोमवार की शाम समाप्त हो गई। इस दौरान रामचुआ पंचायत में कुल चार प्रत्याशियों के द्वारा अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। जिनमें से अनुज कुमार सिंह और उसकी पत्नी मंजू देवी आमने-सामने है। जबकि कसबा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सुंदर सिंह और उसकी पत्नी माला देवी के द्वारा नामांकन दाखिल कर कर दोनों आमने-सामने है।
शंभूगंज में 27 बुथो पर 29 नमंबर को होगा मतदान
इसी दौरान गुलनी कुशाहा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक तरफ जहां पिता मनोज सिंह तो उसके विरुद्ध उसके पुत्र गौतम कुमार सिंह के द्वारा भी नामांकन पर्चा दाखिल कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया गया है। जहां पैक्स चुनाव में इन तीनों पंचायत में नामांकन दाखिल करने के बाद कही पति पत्नी तो कही बाप बेटा के बीच हो रहे सीधा मुकाबला आम जनो में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि कल यानी समीक्षा के बाद कौन-कौन पैक्स अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा वापस लेते हैं या फिर चुनावी मैदान में ही डटे रहते हैं