![]() |
जख्मी की हालत गंम्भीर |
रिपोर्ट - पीयुष कुमार, रजौन (बांका) ,
भागलपुर हसडीहा मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के धौनी होटल के समीप गुरुवार की संध्या मोटरसाइकिल एवं साइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन मे भर्ती कराया गया। जख्मी के अचेत होने की स्थिति में उसकी पहचान नहीं हो पाई। बहरहाल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है।
रजौन थाना की पुलिस ने की जख्मी की पहचान
रजौन पुलिस ने जख्मी मोटरसाइकिल चालक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के बेला निवासी सुरेश राय के पुत्र मुन्ना राय के रूप में कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जख्मी मोटरसाइकिल चालक पुनसिया से राजों की ओर आ रहा था। वही विपरीत दिशा से आ रही साइकिल स्वर से आमने-सामने टकरा गया।
दुर्घघटनाग्रस्त बाइक व साइकिल को लाया थाना
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर घसीटता चला गया। वहीं दूसरी और साइकिल सवार दूर खाई में जा गिरा। हालांकि साइकिल सवार को मामूली चोटे लगी है। इधर रजौन पुलिस ने क्षतिग्रस्त साइकिल एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।