एडीएम का एक्सन
सुबोध सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार):
जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के उन्नीस पंचायतो के सभी बीएलओ के द्वारा नए मतदाताओ का नाम मतदाता सुची में जोड़ने के लिए रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां बुथो पर आयोजित शिविर का जायजा लेने के लिए बांका एडीएम अजीत कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां फिर बीडीओ नीतीश कुमार के साथ मध्य विधालय शंभूगंज, उच्च विधालय शंभूगंज सहित दर्जनो बुथो पर लगाए गए शिविर में पहुंचे।
कई बुथो पर बीएलओ की शिथिलता पर लगाया फटकार
जहां कार्य में सुस्ती के लिए कई बीएलओ को फटकार लगाई। जहां एडीएम अजीत कुमार निरीक्षण के दौरान ने बीएलओ को लिंगानुपात को पूरा करने एवं नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया। बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। कार्य में लापरवाही और शिथिलता बरतने वाले संबंधित बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
18 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगो को बनाए वोटर
जिसको लेकर बूथ पर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करने, जहां रविवार को बुथो पर आयोजित विशेष शिविर में नाम संशोधन कराने और नाम कटवाने के लिए बूथों पर इक्का- दुक्का लोग ही पहुंचे, जहां अधिकतर बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को बुथो पर विशेष शिविर का जायजा लेने के लिए पहुंचे बांका एडीएम अजीत कुमार ने स्पष्ट कहा कि आयोग के निर्देशों का सभी बीएलओ समय पर पालन करें और तत्परता के साथ समय पर कार्य को करें। उन्होंने कहा की लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।