स्कूलो का निरीक्षण करते आयुक्त
विपिन सिंह डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार)
भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त एवं बांका डीएम ने गुरुवार को अमरपुर के दो स्कूलों एवं तीन बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को निर्देश दिए। कमिश्नर एवं डीएम ने गुरुवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय गंगापुर गढैल तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैजूडीह कुल्हरिया का निरीक्षण किया। इन दो स्कूलों के तीन मतदान केंद्रों के बीएलओ को लिंगानुपात को संतुलित करने का निर्देश दिया।
छुटे हुए मतदाता का नाम मतदाता सुची में शामिल करने का निर्देश
अधिकारियों ने सभी बीएलओ को 18-19 वर्ष के युवा, शादी-शुदा महिला मतदाता एवं छूटे हुए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आवेदन लेने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में निर्वाचक सूची को स्वस्थ एवं पारदर्शी बनाने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सहयोग करने का आग्रह किया साथ ही राजनीतिक दलों से मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त करने की बात कही। इस मौके पर अमरपुर के बीडीओ प्रतीक राज मौजूद थे।