अमरपुर के विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने बुधवार को नगर पंचायत के सभी छठ घाटों का जायजा लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। मंत्री ने सबसे पहले शहर के पैनियानाथ छठ घाट का निरीक्षण किया, इसके बाद वह बीदनचक के पैन बांध छठ घाट पहुंचे तथा फिर चंदसार पोखर घाट को देखा। उन्होंने इन घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था देख इसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया। मंत्री के साथ एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने शहरी क्षेत्र के फुलवासा पोखर, डुमरामा के पापहरणी पोखर समेत सभी घाटों का निरीक्षण किया।
मंत्री जयंत राज ने क्या क्या दिया निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर रोशनी, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। खास कर खतरनाक घोषित किए गए घाटों पर विशेष नजर रखने की बात कही। मंत्री ने कहा कि सभी छठ घाटों पर आपदा से बचाव के लिए प्रयाप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है साथ ही घाटों पर रोशनी एवं बैरिकेडिंग कराने की बात कही है ताकि किसी व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाट तक आने जाने में परेशानी नहीं हो। मंत्री ने पर्व संपन्न होने तक सभी जगहों पर साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया।
खतरनाक घाटो पर कराया जाएगा बेरिकेटिंग
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर राजेश कुमार साहा, प्रशांत कापरी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष विमल सिंह, जयराम यादव, सौरभ भगत सुब्बू, रितेश सिंह, कुंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।