बांका जिले के अमरपुर के कुल्हरिया गांव की एक महिला ने अपने पति के कैंसर पीड़ित होने की दुहाई देकर डीएम से अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए डीएम से गुहार लगाई है। गुरुवार को डीएम अंशुल कुमार एवं प्रमंडलीय आयुक्त बूथ निरीक्षण करने तथा बीएलओ को निर्देश देने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैजूडीह कुल्हरिया पहुंचे। इस दौरान गांव के कैंसर पीड़ित धर्मेंद्र कुमार झा की पत्नी मीनाक्षी झा डीएम से मिलने स्कूल पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि उनके पति पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित हैं तथा उनका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था। पिछले दिनों डॉक्टर ने उन्हें अंतिम स्टेज का कैंसर बताते हुए जवाब दे दिया।
बांका डीएम से मिलकर महिला ने सुनाई बेबसी की कहानी
उन्होंने डीएम से कहा कि पति के इलाज में उनकी सारी संपत्ति यहां तक कि सभी जेवरात भी बिक गए। उन्होंने कहा कि उनका पुत्र अमरपुर के बीडी एकेडमी में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। पति के इलाज के बाद उन्हें अब अपने पुत्र की पढ़ाई के लिए फीस देने के भी रूपए नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उनका पुत्र शिक्षा से वंचित रह सकता है।
डीएम ने दिया पढ़ाई के लिए हर संभव मदद का अश्वासन
महिला ने कहा कि पति जिंदगी एवं मौत से जूझ रहे हैं तो उन्हें पुत्र के पढ़ाई की चिंता सता रही है। डीएम अंशुल कुमार ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना तथा उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके पुत्र की पढ़ाई के लिए हरसंभव मदद करेंगे।