आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा संचालित बालवाड़ी सह बाल सुधार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सभी सेविका एवं सहायिका को छठ पूजा सामग्री नि:शुल्क सुप नारियल पंचमेवा पान सुपारी माचिस अगरबत्ती घी पूजा सामग्री आदी का वितरण किया। नवटोलिया में एक दिवसीय बैठक के दौरान सभी सेविका एवं सहायिका को वितरण किया गया। संस्थान द्वारा पूरे बिहार में 5000 से भी अधिक छठ व्रतियों को छठ पूजा सामग्री का वितरण हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव व अध्यक्ष ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर मैया छठी की कृपा से हरेक वर्ष सेविका एवं सहायिका को निशुल्क पूजन सामग्री वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है और साथ ही साथ समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाई कॉपी कलम स्लेट इत्यादि का वितरण तथा सेविका सहायिका का प्रत्येक वार्ड में चयन किया जाता है। जिससे समाज उत्थान के लिए हमारे बिहार को नई शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आए। इसी उद्देश्य के साथ संस्था समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। वहीं मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे एवं सचिव श्री उमेश शर्मा जी एवं जिला कोऑर्डिनेटर धर्मवीर कुमार दास भागलपुर जिला के सुपरीटंडन सुप्रिया मैडम एवं बांका जिला शिक्षा सुपरवाइजर निलेश निगम, समाजसेवीकबीर राय व सेविका शबनम कुमारी, मीना कुमारी, मीरा कुमारी, प्रियंका देवी ,मीनू कुमारी लता कुमारी, निभा कुमारी,विनीता कुमारी, सोनी कुमारी, सोनम कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकू कुमारी, कविता कुमारी, रीता कुमारी, प्रीति देवी, आरती कुमारी एवं सैकड़ों बांका जिले के सभी प्रखंड के तमाम सेविका एवं सहायिका मौके पर उपस्थित थे।

LIVE