सुभाष सिंह, ब्योरो चीफ बांका,(बिहार),
प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी ज़िला परिषद संघ,बिहार के अध्यक्ष सह फुल्लीडुमार उत्तरी के ज़िला पार्षद श्री विश्वजीत दीपांकर के द्वारा अपने क्षेत्र के छठव्रतियों के बीच साड़ी और धोती का वितरण किया। फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगरडीह व नवटोलिया गांव में साड़ी वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान फुल्लीडुमर उत्तरी के जिप सदस्य दीपांकर विश्वजीत ने करीब 200 छठ व्रतियों के बीच नयी साड़ी का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो गया है। पूरे अंग क्षेत्र में इसकी महत्ता अद्वितीय है। यह लोक आस्था के साथ लोक भावना से भी जुड़ा हुआ पर्व है। व्रती छठ के माध्यम से छठी महारानी व सूर्य देवता से अपने परिवार व समाज की सुख-शांति की प्रार्थना करती हैं। ईश्वर की कृपा से यह पूरा संसार संचालित है। ऐसे में हमलोगों का कर्तव्य है कि व्रतियों की सेवा करें। इस मौके पर जयद्रथ कुमार, राजेश यादव, अमासी यादव, रामनारायण कुमार, जीतेश पंजियारा, सिकेंद्र यादव सहित अन्य समाजसेवी प्रमुख रुप से मौजूद थे।

LIVE