Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

बांका : युवक की संदेहास्पद मौत, पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की चर्चा, जांच में जुटी पुलिस

क्राइम खबर

रिपोर्ट APP न्यूज, कुंदन कुमार , अमरपुर (बांका): 

जिले अमरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक युवक का शव बहियार में एक पेड़ से लटका मिला। शव की पहचान कल्याणपुर गांव के प्रकाश मांझी के पुत्र सिंटू कुमार (22) के रूप में हुई। मृतक की मां नीलम देवी ने बताया कि उनका पुत्र सोमवार की रात में घर में सोया हुआ था। देर रात किसी का फोन आया तथा वह रात में ही परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया। 

ग्रामीणो ने फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा शव

मंगलवार की सुबह जब गांव के लोग खेत की ओर गए तो लहरनिया डांड के बगल में सोहराय बांध के समीप बरहर के पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता उसका शव देखा। यह सूचना तुरंत गांव में फैल गई तथा देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। गांव के लोगों ने पेड़ की डाल काट कर शव को नीचे उतारा। इस बीच घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। मृतक के घर में मौजूद उसकी मां नीलम देवी एवं दादी रूक्मिणी देवी वहां पहुंघ गईं तथा शव को देखते ही दहाड़ें मार कर रोने लगीं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार वहां पहुंचे तथा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। 

प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्ममहत्या , जांच में जुटी पुलिस

इधर मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र का प्रेम प्रसंग बांका थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की से चल रहा था। दोनों अक्सर मोबाइल पर बात करते रहते थे। पुत्र की खुशी को देखते हुए वह खुद लडकी वालों के घर पर गईं तथा अपने बेटे के लिए लड़की का हाथ मांगा। लेकिन लड़की के माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने बताया कि लड़की बार-बार अपने प्रेमी से घर से भागकर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस वजह से उनका पुत्र मानसिक तनाव में आ गया था। उन्होंने कहा कि इसी दबाव के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

गुजरात के राजकोट में रहता था मृतक सिंटू

ग्रामीणों ने बताया कि सिंटू करीब एक माह पूर्व अपने घर आया था। वह अपने पिता एवं छोटे भाई के साथ गुजरात के राजकोट में रहता था। मृतक की दो बहनें भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। जबकि सिंटू के शादी की बातचीत चल रही थी। घटना की सूचना उसके पिता को दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |