रिपोर्ट कुंदन कुमार, APP न्यूज अमरपुर (बांका):
जिले के अमरपुर शाहकुंड पथ काफी खतरनाक होता जा रहा है। इस रास्ते में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना हो रही है। सड़क में कहीं भी रोड ब्रेकर नहीं होने से तेज गति से वाहनों की आवाजाही होती है। जिससे सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हो गई है। गुरुवार की शाम में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव के तीन लोग बाइक से गिर कर जख्मी हो गए। घायल युवक साहब कुमार यादव ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों रूक्मिणी देवी एवं कविता देवी के साथ शादी की खरीदारी करने अमरपुर बाजार आए थे। बाजार से लौटने के क्रम में वह जैसे ही निबंधन कार्यालय के समीप पहुंचे कि सड़क की पुलिया पर बने गड्ढे में उनकी बाइक चली गई तथा वह अनियंत्रित होकर गिर गए। इस दुर्घटना में तीनों जख्मी हो गए।
जख्मी को स्थानीय लोगो ने कराया अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। जबकि दूसरी घटना चपरी गांव के समीप हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरदौरी गांव के मिथुन सिंह एवं गुंजन कुमार बाइक से अमरपुर बाजार आए थे। बाजार से लौटने के क्रम में चपरी गांव के समीप किसी चार पहिया वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
रेफरल अस्पताल के चिकित्सको ने किया भागलपुर रेफर
काफी देर तक दोनों घायलावस्था में सड़क पर ही गिरे रहे। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल से एंबुलेंस भेज कर दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।