विपिन सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका (बिहार)
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर पंचायत के बलुआ गांव में शुक्रवार की देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसमें पति-पत्नी व पूत्र की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों का इलाज जेएलएमएनसीएच अस्पताल भागलपुर में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों एवं परिजनों ने बताया कि गांव के कन्हाय महतो (40) ने कई फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लिया था। जिसका किस्त प्रत्येक सप्ताह देना पड़ता था।
बीस से पचीस लाख उठा लिया था कर्ज
ग्रामीणों ने बताया कि उसने करीब बीस-पच्चीस लाख रुपए कर्ज ले लिए थे। किस्त देने के लिए उसने पहले अपनी गाय बेच दी। इसके बाद ई रिक्शा भी बेच दिया। अभी वह ऑटो चलाता था। फाइनेंस कंपनियों के कर्मियों द्वारा जब किस्त जमा करने का दबाव पड़ने लगा तब उसने शुक्रवार की रात में खतरनाक निर्णय लेते हुए जहर खा लिया। उसने खुद के अलावा अपनी पत्नी गीता देवी (35), पुत्री सरिता कुमारी (16), पुत्र धीरज कुमार (12) एवं राकेश कुमार (8) को शुक्रवार की देर रात जहर खिला दिया। उसकी पुत्री ने अस्पताल में बताया कि पिता ने सभी को अनाज में डालने वाली दवा खिला दी।
दंम्पति की मौत के बाद भागलपुर में पूत्र की हुई मौत
छोटे बेटे राकेश ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने सभी को तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां डॉ ज्योति भारती ने सभी का प्राथमिक उपचार किया एवं उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। हालांकि भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही कन्हाय महतो की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी गीता देवी व पूत्र धीरज कुमार की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि एक पूत्र व एक पूत्री की स्थिति अब भी गंभीर है तथा उनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।