विपिन कुमार सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार),
जिले के अमरपुर शहर के गोला चौक पर पुनः सब्जी की दुकानें लगने की खबर पर नगर प्रशासन हरकत में आया तथा गुरूवार की सुबह अधिकारी एवं कर्मचारी अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। हालांकि इस दौरान नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह को सब्जी विक्रेताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जिससे कुछ देर तक चौक पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। मालूम हो कि मुख्य चौक-चौराहों पर अतिक्रमण के कारण जाम लगने की खबर पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम अविनाश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने अमरपुर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में सड़क पर दुकान नहीं लगाने की बात कही।
एसडीएम के जाते ही फिर पूर्व की तरह सज गई दुकाने
लेकिन एसडीएम के जाते ही पुनः सड़क पर सब्जी की दुकानें लगा दी गई। गुरुवार को नपं के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कर्मचारी ने सड़क पर लगी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया। लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकान नहीं हटाई। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी वहां पहुंचे तथा अतिक्रमण हटाने का प्रयास करने लगे।
स्थायी दुकान की मांग करते हुए उलझे दुकानदार
इस पर दुकानदार उग्र हो गए तथा उनसे स्थायी दुकान की मांग करते हुए उनसे उलझ गए। दुकानदारों का आक्रोश बढ़ता देख अधिकारी एवं कर्मचारी वहां से निकल गए। कुछ देर तक तो दुकानदारों ने दुकान नहीं लगाई लेकिन फिर सभी ने अपनी दुकानें सजा ली। इधर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने सभी अतिक्रमणकारियों को चौक से दुकानें हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी दुकान लगाई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।