सदन में सड़क की मांग
रिपोर्ट पीयुष कुमार रजौन (बांका)
जिले के धोरैया विस के राजद विधायक भूदेव चौधरी ने शीतकालीन सत्र के दौरान रजौन प्रखंड क्षेत्र के महगामा नवादा मुख्य पथ से सकहारा मोड़ होते हुए कोतवाली तक जर्जर सड़क की समस्या को रखा है । विधायक भूदेव चौधरी ने सत्र के दौरान कहा है कि करीब 6 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग की स्थिति काफी जर्जर है। सड़क मार्ग की जर्जरता की वजह से आम लोगों सहित छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जर्जर सड़क रहने के कारण मरीजो को होती परेशानी
इतना ही नहीं बरसात के दिनों में मरीज को इलाज कराने हेतु मुख्यालय आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक श्री चौधरी ने उक्त सड़क मार्ग के कालीकरण की मांग सदन से की है। वही पूछने पर विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाना उनका एक मात्र लक्ष्य है। बिजली ,पानी, सड़क या फिर स्वास्थ्य सुविधा हो हर क्षेत्र में उनकी पैनी नजर है। क्षेत्र के लोगों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए वह सदैव प्रयासरत है।