रिपोर्ट पीयूष कुमार APP न्यूज रजौन (बांका):
जिले के नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल से कुल 23 बोतल अर्थात 8.625 लीटर विदेशी शराब को जप्त करने में सफलता पाई है नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी कम में मोटरसाइकिल सवार सत्यम कुमार पिता अरुण कुमार, रौशन कुमार पिता अरविंद दास दोनों ग्राम खंजरपुर थाना बरारी जिला भागलपुर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने शराब एवं मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है