Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

बांका : बांका के एसएसबी जवान की 27 नमंबर को बजने वाली थी शादी की शहनाई, उसके पहले उठ गई अर्थी

हादसा


सुभाष सिंह, ब्यूरो रिपोर्ट बांका,(बिहार): 

बांका टाउन थाना क्षेत्र के चंदन नगर चमरेली के हलदर चौधरी के सुपुत्र उज्जवल कुमार चौधरी उर्फ गोल्डी जोकि एसएसबी जवान थे। उनका भागलपुर के रामपुर हाट के समीप ट्रेन के चपेट में आ जाने की वजह से कटकर मौत हो गई। वहीं उनका शादी 27 नवंबर को होनी थी। वह अपने शादी का कार्ड लेकर भागलपुर के रामपुर जा रहे थे।

ट्रेन से फिसलकर गिरने व ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

इसी क्रम में किसी तरह ट्रेन से फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गए। वही मौके पर उनकी मौत हो गई। इस घटना की खबर सुनते ही शादी का खुशी का माहौल गम में बदल गया और पूरा घर में चीत्कार से कोहराम मच गया। वही उनके परिजन भागलपुर के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर बांका के चंदन नगर गांव शव को लाया गया।

शादी की तैयारी की खुशी गम में हुई तब्दील 

27 नवंबर को गोल्डी की बजाने वाली थी शहनाई लेकिन मौत की खबर सुनते ही पूरा गांव में मातम पसर गया घटना की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर पहुंच गया लोगों के बीच में एक ही चर्चा था कि गोल्डी काफी मिलनसार लड़का था 2 साल पूर्व ही उनकी एसएसबी में नौकरी लगी थी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |