Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

पीरपैंती में शिक्षक की हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर

पीरपैंती में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने मतगणना कंट्रोल रूम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बड़ी मोहनपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक प्रमोद मंडल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार यह हादसा मतगणना कार्य के अत्यधिक दबाव और तनाव के चलते हुआ। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि  कंट्रोल रूम से कॉल आया कि जल्द पहुंचें, तभी उनके पति तनाव में आ गए। उन्होंने जल्दी-जल्दी खाना खाते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। घरवालों ने तुरंत उन्हें पीरपैंती के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक के बड़े भाई राजकुमार मंडल और पत्नी सरिता देवी ने आरोप लगाया कि प्रमोद मंडल को बूथ संख्या 170 पर मतगणना कार्य मिला था। जहां वह 75% से अधिक कार्य पूरा कर चुके थे। इसके बावजूद दिनभर कंट्रोल रूम से बार-बार कॉल कर उनपर अनावश्यक दबाव बनाया गया कुछ दिन पहले ही उन्हें बिहपुर उपचुनाव में भी ड्यूटी दी गई थी, और लगातार काम के बावजूद राहत नहीं दी गई। मृतक शिक्षक प्रमोद मंडल की उम्र लगभग 45 वर्ष थी वे अपने पीछे पत्नी सरिता देवी, माता, और तीन छोटे बेटे—लक्षित राज (9 वर्ष), हर्ष राज (6 वर्ष) और ऋषि राज (2 वर्ष ) को छोड़ गए। 

शिक्षक की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती प्रमुख रश्मि कुमारी, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सीओ मनोहर कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालदेव ठाकुर, शिक्षक ओम यादव, मानिकपुर मुखिया प्रतिनिधि गुंजन साह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप मंडल, विकास कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मृतक के गांव खवासपुर पहुंचे सभी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की। वहीं प्राथमिक विद्यालय लक्ष्यमिनिया के शिक्षक केशव मंडल ने भी कंट्रोल रूम द्वारा लगातार कॉल कर दबाव बनाने की बात स्वीकार की। 

उन्होंने बताया कि उन्हें बूथ संख्या 169 पर और प्रमोद मंडल को 170 पर बीएलओ ड्यूटी दी गई थी। दोनों को दो-दो बीएलओ का काम देकर परेशान किया जा रहा था। जबकि वे पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |