प्रिंस APP न्यूज, ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने की बैठक, दिया आवश्यक दिशा संदेश
श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने की। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सभी धर्मशालाओं की मरम्मत और रंग-रोगन की तैयारी करने का निर्देश दिया। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, शौचालय और चलंत शौचालय की व्यवस्था करने को कहा गया।ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश मिला।
वन विभाग को कांवरिया पथ के दोनों ओर पेड़ों और टहनियों की छंटाई करने को कहा गया। सड़क किनारे स्थित पेड़ों की रंगाई के निर्देश भी दिए गए।पर्यटन पदाधिकारी को निर्देश मिला कि वे प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पर्यटन स्थलों का निरीक्षण करें। सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को मेले के दौरान आपदा से बचाव की तैयारी करने को कहा गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच के अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।